दुमका, जनवरी 26 -- दुमका, प्रतिनिधि। ग्राम प्रधान मांझी संगठन की ओर से शनिवार को अपनी मांगों को लेकर समहाणालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस धरना कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, मुल रैयतों एंव लेखा होड़, जोग मांझी, पराणिक, नायकी, कुडम नायकी, गुड़ेत शामिल हुए। धरना के माध्यम से हर हाथ को काम के तहत गंगा नदी से पाईप लाईन द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग किए गए। धरना के पश्चात अपनी 9 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से ग्राम प्रधानों एवं लेखा होड़ों की माह अगस्त 2024 से सम्मानित राशि की बढ़ोतरी का अविलम्ब भुगतान की जाय, संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के ग्राम प्रधानों एवं लेखाहोड़ यानी जोगमांझी, परानिक, नायकरी, कुडा...