पूर्णिया, अगस्त 7 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रैयतों के लिए राहत भरी खबर है। 19 अगस्त से जलालगढ़ प्रखंड के हर हल्का में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा विशेष महाअभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत दो चरणों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां आम लोगों की भूमि संबंधी समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। प्रखंड अंचलाधिकारी मो. सबीहुल हसन ने बताया कि प्रत्येक हलका में दो स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। इससे पहले विभाग की टीम घर-घर जाकर जमाबंदी का वितरण करेगी। इसके बाद कैंप मोड में शिविर लगाकर दाखिल-खारिज, परिमार्जन, बंटवारा, ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार जैसे मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। अंचलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी डिजिटाइज्ड जमाबंदी में नाम, खाता, खेसरा, रकबा या लगान संबंधी त्रुटि है, तो उसे मौके पर ठीक कराया जा सक...