भभुआ, जुलाई 21 -- मां मुंडेश्वरी मंदिर के गर्भगृह में स्थित चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव, माता रानी और श्रीगणेश भगवानपुर का किया था आकर्षक शृंगार चेनारी के गुप्ता धाम से जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हजारों कांवरिए मेला परिसर में पूजन, फूल-माला, प्रसाद की दुकानों पर लगी रही भीड़ (पेज चार की लीड खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। सावन की दूसरी सोमवारी को भगवानपुर की पंवरा पहाड़ी हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारा गूंज उठी। अतिप्राचीन मां मुंडेश्वरी मंदिर के गर्भगृह में स्थित चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरिए व शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी थी। वह कतार में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। ज्यादा देर तक खड़ा रहने के कारण कुछ भक्त थक जा रहे थे। बीच-बीच में वह बैठ जा रहे थे। लेकिन, जब जयकारा लगता वह खड़े हो जाते और वह म...