मोतिहारी, जुलाई 28 -- अरेराज, निसं। आध्यात्मिक मास सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर अरेराज के सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार की रात्रि से ही हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रधान पुजारी द्वारा गर्भगृह में प्रथम पूजा सम्पन्न करने के बाद रात्रि के दो बजे ही कपाट को खोल दिया गया। पट खुलते ही सम्पूर्ण बाबा का दरबार ओम नमः शिवाय व हरहर महादेव के उदघोष से गुंजायमान हो उठा। आधिकारिक तौर पर लगभग डेढ़ लाख से भी अधिक की संख्या में नेपाल,यूपी सहित बिहार के भिन्न भिन्न जिलों से आये कांवरियों ने विभिन्न नदियों के जल से बाबा का अभिषेक किया। जिले के विभिन्न गांवों से शिवभक्तों का अलग अलग जत्था बाबा के दरबार में पहुंचकर जलाभिषेक किया। एसडीओ आवास के समीप ही बैरियर लगाकर मन्दिर तक जाने वाली मुख्य सड़क ...