भागलपुर, जून 6 -- गंगा दशहरा के अवसर पर पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन कर अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना की। अजगैवीनाथ मंदिर पर सरकारी पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए गए। इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव का नारा गुंजायमान होते रहा। भीड़ को देखते हुए थाना से महिला और पुरुष पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल को लगाया गया था। काफी संख्या में श्रद्धालु देवघर के लिए रवाना हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...