सहरसा, अगस्त 5 -- महिषी एक संवाददाता । सावन की अंतिम सोमवारी को प्रखण्ड के नाकुच स्थित नकुचेश्वर महादेव मन्दिर, महिषी स्थित तारानाथ महादेव मंदिर सहित विभिन्न गांवों के शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की। अंतिम सोमवारी के कारण मंदिरों में भक्तों की उपस्थिति काफी संख्या में देखी गयी। नकुचेश्वर महादेव मंदिर, महपुरा के बाबा कारू मन्दिर, कन्दाहा सूर्य मंदिर, महिषी उग्रतारा मन्दिर एवं पुनाच के बटेश्वर महादेव मंदिर में मुंगेर से जल लेकर दर्जनों भक्तों ने गंगाजल लाकर शिवशंकर को अर्पित किया। पस्तवार, आरापट्टी, थनवार, झाड़ा सहित प्रखण्ड के विभिन्न शिव मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिवोपासना किया गया। सोमवार की रात विभिन्न मंदिरों में श्रृंगार पूजन व कीर्त्तन भजन के आयोजन की भी प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...