कोडरमा, जुलाई 22 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी में चंदवारा में कांवर पद यात्रा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान हर-हर महादेव,जय श्री राम, जय बजरंग बली के नारों के उदघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सर्वप्रथम डिग्री कॉलेज स्थित उत्तर वाहिनी गौरी नदी से सुबह 6 बजे जल उठाया गया, जो मुख्य मार्ग चंदवारा बजरंबली मंदिर होते हुए मुमुहानी मंदिर पूतो पहुंचकर जलाभिषेक के साथ संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजाधारी धाम के महामंडेश्वर श्री श्री 1008 बाबा सुखदेव जी महाराज और दुमुहानी मंदिर पुतो के भगत बाबा सुंदेश्वर जी महाराज के मंत्रोच्चारण के साथ जल यात्रा कार्यक्रम प्रारंभ हुई। इसमें बरही बिधायक मनोज यादव,सांसद प्रतिनिध बंटी मोदी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, चंदवारा प्रमुख मंजू देवी, पूर्व प्रमुख लील...