बांका, जुलाई 14 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि श्रावणी मेला के तीसरे दिन कांवरिया पथ धौरी से जिलेबिया मोड़ तक शिव भक्त श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर हर महादेव के नारों से जिलेबिया पहाड़ गुंजायमान हो रहा है। झमाझम बारिश के बीच बोल बम के नारे लगाते कांवरिया आगे बढ़ते जा रहे है। हल्की हल्की हवा के झोंको और बारिश के बीच जिलेबिया पहाड़ पर कांवर की रुनझुन आवाज के बीच बाब नगरी जाने का आनंद ही कुछ और है। जिलेबिया पहाड़ चढ़ने के दौरान बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है। पार करेंगे भोले बाबा कष्ट हरेंगे भोले बाबा के गूंजते नारों के बीच कांवरियों का हुजूम लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। श्रावणी मेला में जाट पात ऊंच नीच छोटा बड़ा सबका भेद मिट जाता है। श्रावणी मेला मानवीय एकता और समरसता का प्रतीक है। इस मेले में बाबा नगरी जाने वाले शिव भक्त किसी जाति...