हापुड़, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि से एक दिन पहले यानी मंगलवार को हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़ि़यों के जत्थे वापस लौटने लगे है। ऐसे में हापुड़ के कांवड़ मार्गो पर भगवा रंग का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर-हर महादेव और बोल-बम के जयकारों से जनपद गूंज उठा है। कांवड़ के साथ आने वाले झांकियों को देखने के लिए सड़कों पर लोग उमड़ पड़े। उधर पुलिस-प्रशासन भी कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। हरिद्वार और ब्रजघाट से कांवड़ लाने वाले कांवड़िए आज ही भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करेंगे। ऐसे में महाशिवरात्रि से एक दिन पहले जनपद में कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई है। काफी संख्या में कांवड़िए पैदल यात्रा कर अपने गंतव्य को वापस लौट रहे है। इनकी जुबां पर बस भगवान शिव का जयकारा है। इन कांवड़ियों के आने से मेरठ रोड, बुल...