महाराजगंज, फरवरी 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालय हर हर महादेव के जयघोष से गूंजते रहे। भोर से ही शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। प्रसिद्ध पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कड़ी सुरक्षा के बीच लोग कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करते रहे। कटहरा शिव मंदिर, बउरहवा बाबा मंदिर, कांछेश्वर नाथ मंदिर, महराजगंज स्थित शिवमन्दिर सहित जिले के अलग अलग जगहों पर स्थित शिवालयों में मेले जैसा दृश्य बना रहा। सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे। आला अधिकारी जायजा लेते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...