रामपुर, जुलाई 22 -- श्रावण माह के दूसरे सोमवार में शहर के सभी शिवालयों में भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुबह से ही श्रद्धालु शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए लंबी कतार में खड़े रहे। शिवालयों में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए। श्रावण का पवित्र महीना भगवान भोले शंकर का विशेष माना जाता है। इस महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। श्रावण मास को लेकर भमरव्वा स्थित प्राचीन स्ंवय भू प्रकटेश्वर शिव मंदिर,पंजाब नगर स्थित ऊं नागेश्वर महादेव मंदिर और रठोंडा स्थित प्राचिन वामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने भगवान शंकर को गंगाजल, बेलपत्र, दूध और आदि से अभिषेक किया। लोगों की आस्था और विश्वास है कि ऊं न...