रांची, जुलाई 13 -- खूंटी, संवाददाता। सावन माह के पहले रविवार को खूंटी जिले के सभी शिवालयों में श्रद्धा और भक्ति का अदभुत संगम देखने को मिला। जिले के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में रविवार को अहले सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज से आए हजारों शिवभक्तों ने अंगराबाड़ी स्थित बाबा भोलेनाथ के प्राकृतिक शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, दूध और जल से अभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। सावन के पहले रविवार को छुट्टी होने के कारण आम्रेश्वर धाम में भक्तों की संख्या और अधिक रही। सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से मंदिर प्रांगण गूंजता रहा। मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। बनई नदी का क्षतिग्रस्त पुल नहीं बना बाधा: खूंटी-सिमडेगा ...