बांका, अगस्त 7 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेला के अंतिम दौर में भी शिव भक्त कांवरियों का रेला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर हर महादेव के जयघोष से कांवरिया पथ गुंजायमान हो रहा है। बाब की भक्ति की शक्ति का महिमा अपार है। डमरू और त्रिशूल धारी बाब भोले शंकर किंपुजा अर्चना और जलार्पण करने के लिए कांवरिया श्रद्धालुओं का बाबा नगरी की ओर जाने का सिलसिला जारी है। सुल्तानगंज गंगा घाट से गंगा जल भरकर कांवर उठाकर बाबा नगरी की ओर प्रस्थान करने के बाद कांवरिया श्रद्धालु मासूम गंज, असरगंज, तारापुर के बाद रामपुर धर्मशाला और इसके बाद कुमरसार पहुंचते हैं। जहां से बदुआ नदी पार कर मुंगेर जिला से कांवरिया पथ धौरी पहुंचकर बांका जिला में प्रवेश करते हैं। धौरी से जिलेबिया मोड़ तक कांवरियों की भिड़ उमड़ती है। इन जगहों पर खासकर जिलेबिया मोड़ में कांव...