रामगढ़, अगस्त 5 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सावन माह के अंतिम सोमवारी पर केदला क्षेत्र के लगभग सभी शिवालयों में शिव भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा। केदला कोयलांचल के सभी शिवालय हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा। मौके पर शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का फल, फूल, भांग, आक, दूध, दही, धतुरा आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना के पश्चात जलाभिषेक किया। अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने पुजा अर्चना और मंदिर का परिक्रमा कर बाबा भोलेनाथ से अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र के लिए सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। सावन की अंतिम सोमवारी पर क्षेत्र के लइयो, झारखंड 15 नंबर, इचाकडीह, केदला प्रोजेक्ट, चोपड़ा मोड़, केदला बस्ती, बसंतपुर, परेज, प्रेमनगर आदि शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों ने पूजा अर्चना कर भोलनाथ का आर्शिवाद लिया। वहीं केदला नगर शिवालय में अखंड हरि कीर्तन ...