हापुड़, जुलाई 17 -- ब्रजघाट। ब्रजघाट से कांवड़ लेकर लौट रहे शिवभक्त हर-हर महादेव के जयघोष के साथ शिवालयों की तरफ बढ़ चले हैं। नेशनल हाईवे शिवमय नजर आ रहा है। श्रद्धालु कांवड़ कंधों पर उठाए भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। बुधवार दोपहर हजारों शिवभक्त ब्रजघाट से जल भरकर रवाना हुए। सावन के दूसरे सोमवार के उपलक्ष्य में आसपास के जनपदों और प्रांतों से आए हजारों शिवभक्त ब्रजघाट में पवित्र गंगाजल भरकर अपने क्षेत्रीय शिवालयों में जलाभिषेक के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। दिल्ली, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अमरोहा, नोएडा और आसपास के जिलों से आए कांवड़िए सुबह से ही घाट पर जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन का प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए अत्यंत पावन होता है। 23 जुलाई को पड़ रही शिवरात्रि का विशेष महत्व है। इसके लिए श्रद...