बुलंदशहर, जुलाई 16 -- शिवभक्तों का सैलाब अब अपने गंतव्य की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पैरों में छाले, जुंबा पर महादेव का नाम लिए शिवभक्त उत्साह के साथ अपनी मंजिल तय कर रहे हैं। हर-हर महादेव के जयकारों से शहर का वातावरण पूरी तरह से शिवमय हो गया है। शिवभक्तों की सेवा में जिले में जगह-जगह भंडारे लगे हुए हैं और सेवादारों ने महादेव के भक्तों की सेवा पलक पावड़े बिछा दिए हैं। आस्था और उमंग में डूबे शिवभक्त रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मेरठ-बुलंदशहर सहित अन्य हाईवों पर भंडारे लगने शुरू हो गए हैं। जगह-जगह पंडाल लगाए जा रहे हैं। सावन माह की शिवरात्रि 23 जुलाई को होगी और शिवभक्त पूरी तरह से भोले की भक्ति में लीन हैं। भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त आ रहे हैं, जिले से भी काफी संख्या में कांवड़ियें जल लेने के लिए हरिद्वार और गोमुख के लिए रवाना ह...