विकासनगर, जुलाई 21 -- सावन माह के दूसरे सोमवार को पछुवादून, जौनसार बावर के शिवालयों में काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे। सुबह से ही शिवालयों में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगी थी। पौराणिक शिव मंदिर लाखामंडल, प्राचीन शिव मंदिर बाड़वाला, कैनाल रोड, बूढ़ा केदारेश्वर मंदिर एनफील्ड, शिव मंदिर सेलाकुई समेत डाकपत्थर, बरोटीवाला, हरबर्टपुर, सहसपुर समेत गांवों के शिवधामों में भक्तों की भीड़ रही। प्राचीन शिव मंदिर बाड़वाला में तड़के चार बजे से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु लाइन में लग गए। सेलाकुई में डमरू की थाप पर कांवड़िए नृत्य करते दिखे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे। महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन बनाई गई। कैनाल रोड के प्राचीन शिव मंदिर में तो मानो अलौकिक माहौल ही बन गया...