बलरामपुर, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण होने का मांगा आशीर्वाद मंदिर परिसर में शिवभक्तों के जनसैलाब को देखते हुए सतर्क रहा पुलिस प्रशासन बलरामपुर। संवाददाता जिले में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय झारखंडी मंदिर पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए शिवभक्तों का तांता भोर चार बजे से ही लगा रहा। शिवभक्तों ने झारखंडी मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना भोले से किया। मंदिर परिसर में शिवभक्तों के जनसैलाब को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। सभी भक्तों को क्रमबद्ध लाइन लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन व जलाभिषेक करने दिया। मंदिर में ओम नम: शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों की गूंज बनी रही। श्रद्धालु रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय का जाप कराते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्र...