बिहारशरीफ, अगस्त 9 -- हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा हरनौत बाजार भक्तों ने काली स्थान भगवान भोले बाबा पर किया जलार्पण बख्तियारपुर सीढ़ी घाट से निकली भव्य कांवर शोभायात्रा हरनौत, निज संवाददाता। हर हर महादेव के जयकारों से हरनौत बाजार गूंजा। सैकड़ों भक्तों ने काली स्थान भगवान भोले बाबा पर जलार्पण किया। बख्तियारपुर सीढ़ी घाट से गंगाजल भरकर भव्य कांवर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में भगवान शंकर, माता पार्वती, हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं का रूप धारण के श्रद्धालु रथ पर सवार होकर चल रहे थे। एक हाथी, दो घोड़े, चार ऊंट और गाजे-बाजे के साथ काली स्थान तक पहुंची लोग पहुंचे। यह शोभायात्रा रांची रोड से शुरू होकर, गोनावां रोड, चंडी रोड, बिचली बाजार होते हुए काली स्थान पहुंची। यात्रा के दौरान लोगों ने छतों से पुष्पवर्षा कर कांवरियों का स्वागत किया। ...