लखीसराय, अगस्त 5 -- चानन। निज संवाददाता। प्रसिद्व शृंगी ऋशि धाम में सावन के चौथी सोमवारी को श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाएं, युवती, वृद्व भगवान शिव व पार्वती के दर्शन व जलाभिशक को आतूर दिखे। रिमझिंम बारिश के बीच श्रद्वालुओं मंदिर ऋषिमें पूजा-अर्चना करने में तल्लीन रहे। आस्था ओर भक्ति का यहां उद्वुत संगम देखने को मिला। अपने धार्मिक आस्था के साथ ही अपनी संुदरता के लिए मशहुर शृंगी ऋषि धाम में सुबह से ही श्रद्वालुओं का आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहे। ऐसी मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, इसलिए इस माह में लोग बड़ी आस्था के साथ पूजा करते है। शृंगी ऋषि की पहाड़ियां , झरने और कंुड श्रद्वालुओं के लिए आकर्शक का केन्द्र रहा। युवती मोबाइल में वहां के खूबसूरत तस्वीर को कैद कर रही थी। भीड़ भाड़ में कई लोग ड्ोन से ख...