प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 26 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम पर सुबह से देर शाम तक हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा। बुधवार भोर में जैसे ही मंदिर का मुख्य कपाट खोला गया, श्रद्धालु जलाभिषेक व दर्शन पूजन को उमड़ पड़े। श्रद्धालु भोर में गंगा सरोवर और सई में स्नान कर मंदिर के सामने कतार में खड़े हो गए थे। श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए लालगंज एसडीएम नैंसी सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर कई थानों की पुलिस के साथ डटे रहे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा मोना ने परिवार के साथ धाम पर जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...