लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि पर शहर समेत पूरे इलाके में बुधवार को शिव के जयकारे सुनाई देंगे। छोटी काशी गोला हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठेगी। भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं। मंगलवार से ही बड़े वाहनों को शहर में दाखिल नहीं होने दिया गया। महाशिवरात्रि पर स्थानीय से लेकर दूर दराज के तमाम शिव भक्त छोटी काशी गोला आते हैं और हर हर महादेव बम- बम भोले के उद्घोष के साथ पौराणिक शिव मंदिर पहुंच अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ लेते हैं। आज महाशिवरात्रि पर अनुमान लगाया जा रहा है छोटी काशी में 70 से 80 हजार श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। इसके लिए शिव मंदिर परिसर में बेरीकेडिंग कराई गई है ताकि भक्तों को कोई असुविधा न हो और बारी-बारी से अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...