कौशाम्बी, फरवरी 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को जिलेभर के शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजते रहे। सुबह से भक्त स्नान करने के बाद शिवभक्ती में लीन नजर आए। शिव मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने शिवलिंग पर बेर, धतूरा, भांग, जौ की बाली व चने की फली हुई डाल चलाकर भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान चारों तरफ दिनभर ऊं नम: शिवाय की गूंज सुनाई देती रही। महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्यालय मंझनपुर से लेकर सभी गांवों व कस्बों में स्थित शिवालयों में भोर से ही भक्तों भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच भोर से लेकर अपरान्ह तीन बजे तक शिवालयों में भक्त भोले नाथ को प्रिय प्रसाद भांग, धतूरा, बेर, जौ की बाली व चने की फली हुई डाल चढ़ाकर पुण्यार्जन किया। मंझनपुर स्थित बड़ा शिवालय में कस्बे के महिला व पुरुष भक्तों की भारी ...