सुल्तानपुर, जुलाई 19 -- दोस्तपुर संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे से शनिवार को श्रावण मास के पावन अवसर पर शिवभक्तों का एक विशाल कांवरिया जत्था हर-हर महादेव के जयघोष के साथ काशी के लिए रवाना हुआ। भक्ति गीतों पर थिरकते हुए कांवरिए सूरापुर होते हुए अकबरपुर के शिव बाबा मंदिर पहुंचे। जहां दर्शन-पूजन के बाद यात्रा आगे बढ़ी। जत्थे में अजय कसौधन, गोलू पांडे, अंकित कसौधन, शुभम, विकास पांडेय, पवन, महादेव, हिमांशु, कृष्णा, विष्णु, संतराम, विपिन, राकेश, आकाश, विवेक, अभिषेक, हीरा, शिव, सत्यम, सचिन, रितेश, कल्लू, हरिश्चंद्र सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल रहे। कस्बे की गलियों में भक्तों ने ढोल-नगाड़ों और शिव भजनों पर नृत्य करते हुए माहौल को शिवमय बना दिया। यह जत्था बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर पुनः कस्बे में लौटेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...