लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- बौधिया कलां तथा रमुआपुर से कांवड़ियों का विशाल जत्था छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ रवाना हुआ। इस जत्थे में शामिल करीब ढाई सौ कांवड़िए सोमवार को गोला पहुंचकर वहां भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। बौधिया कलां तथा रमुआपुर गांवों से रवाना हुए कांवड़ियों का संयुक्त जत्था शनिवार शाम साईं मंदिर पर और रविवार रात कुकरा जंगल में विश्राम करेगा। सोमवार को ये गोला गोकर्णनाथ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बाद लिलौटीनाथ मंदिर में पूजन करके शारदानगर में बालाजी के दर्शन करके मंगलवार को गांव लौटेंगे। कांवड़ियों को विदा करने बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे गांव से करीब तीन किलोमीटर तक गए। इस दौरान बोल बम और बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। कांवड़ यात्रा में यशपाल सिंह, तिलकराम यादव, उपेंद्र, कृष्ण कुमार, बलराम, ओमकार, सोहनलाल, शिवकुमार...