कोडरमा, अगस्त 8 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सावन की पावन बेला में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला रहा है। जब छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने शिव भक्ति में अपने को भक्ति में डुबो दिया। घर-घर शिव की महिमा गूंजने लगी और गलियों में भजनों की मिठास घुल गई। शिव की आराधना के इस पावन महीने में जहां पुरुष भगवान भोलेनाथ की सेवा में जुटे हुए हैं, वहीं महिलाएं 16 श्रृंगार करके भक्ति कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इसी क्रम में संतोष कैलाश चौधरी के निवास स्थान पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जहां शिवलिंग का सुंदर श्रृंगार सभी को अत्यंत भावविभोर कर गया। कार्यक्रम में शालू अंकित चौधरी के साथ-साथ केशव चौधरी, प्रदीप केडिया, मनोज केडिया, प्रदीप भारद्वाज, मनीष सूद, अविनाश सेठ, सुरेश झांझरी, जय कुमार गंगवाल, संतोष सिन्...