संभल, जुलाई 22 -- श्री महाकाल सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार की शाम बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई। इस दौरान हर-हर महादेवी के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से शिवमय नजर आ रहा था। मिनी वृंदावन कही जाने वाली चन्दौसी में सोमवार की शाम बाबा महाकाल की शाही सवारी गाजे बाजे के साथ शहर में निकाली गई। शाही सवारी निकाली जाने से पूर्व सीता रोड के मूंछो वाले शिव मंदिर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान हर-हर महादेवी के जयकारों से वातावरण शिवमय में हो उठा। शाही सवारी मंदिर से शुरू होकर गणेश मंदिर, मनिहार चौक, बिसौली गेट, बड़ा बाजार, घंटाघर, फ़ड़याई बाजार, कैथल गेट होते हुए मूंछों वाले मंदिर पर आकर समापन हुआ। इस दौरान युवा डीजे की धुन पर नाचते-गाते चल और करतब दिखाते चल रहे थे। इस दौरान मनोज कुमार, प्रमोद गांधी, हीरालाल, रोहताश कुमार, नि...