पाकुड़, जुलाई 28 -- हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे शिवालय, भोले का हुआ जलाभिषेक पाकुड़, हिटी। सावन के तीसरे सोमवारी को शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने देवो के देव महादेव के शिवलिंग पर भांग, धतुरा, बेलपत्र, फूल, माला के साथ दुग्ध व गंगा जल से जलाभिषेक किया। मंदिरों में पूजा अर्चना व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का आने का क्रम सुबह से शुरू हो गया था, जो पूरे दिन चलता रहा। शहर के जट्टाधारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ से मेला सा प्रतीत होने लगा। बाबा जटाधारी मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी किया गया। वहीं तलवाडांगा महाकाल मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर में बाबा बुढ़ा शिव मंदिर, भगतपाड़ा शिव मंदिर, त्रिलोकेश मंदिर, बाबा कोटेश्वर नाथ मंदिर, बाबा दूधनाथ मंदिर, शिव शीतला मंदिर, रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर...