रामगढ़, अगस्त 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पावन श्रावण मास के अंतिम सोमवारी के अवसर पर भदानीनगर के चिकोर गांव में शिव-पर्वती की भव्य झांकी के साथ कलश यात्रा निकली। इसका शुभारंभ शिवमंदिर प्रांगण से हुआ। आस्था का कलश लिए सैकड़ों महिला-पुरूष ग्रामीण इसमें पूरे भक्ति भाव से शामिल हुए। कलश यात्रा का मुख्य आकर्षण स्थानीय कलाकार विनय मिश्रा के प्रसिद्ध गीत पर चल रहा भस्म नृत्य था, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार हो रहा था। कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण कर पारगढ़ा दोमुहान पहुंची, जहां कलश में नदी का पवित्र जल भरा गया। इसके बाद भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं का कारवां वापस चिकोर शिवमंदिर पहुंच कर बाबा का जलाभिषेक किया। इस आयोजन को सफल बनाने में चिकोर मंदिर समिति गणेश महतो, गंगाधर महतो, दिलीप दांगी, योगेश दांगी, पिंटू ठाकुर, द...