कोडरमा, जुलाई 15 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। सावन की पहले सोमवारी पर लोगों ने विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोले का जलाभिषेक किया। साथ हीं जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की। महिलाएं व कुंवारी कन्या दिन में उपवास रहने के बाद शाम में भगवान भोले पर जलाभिषेक किया। इधर सावन को लेकर विभिन्न शिवालयों में भक्ति गीतों से पूरा शहर भक्ति के रंग में रंग गया है। शहर के पूर्णिमा स्कूल स्थिल शिवालय, पुराना तिलैया थाना परिसर स्थित शिवालय, देवी मंडप समेत अन्य शिवालयों में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की तांता लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...