वाराणसी, जून 24 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लोकसभा चुनाव के बाद प्रथम आगमन पर सोमवार को काशीवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'हर हर महादेव के घोष से स्वागत किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से कालभैरव मंदिर तक बने 11 स्वागतस्थलों पर ढोल-नगाड़ों, बैंडबाजा और शंखध्वनि के बीच पुष्पवर्षा की। हर प्वाइंट पर स्वागत की अगुवाई में जनप्रतिनिधि और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी घंटों खड़े रहे। छतों से बरसाई गईं पंखुड़ियां अमित शाह बाबतपुर एयरपोर्ट से कालभैरव मंदिर के लिए रवाना हुए तो मार्ग में जगह-जगह ढोल, नगाड़े, शंख और डमरु की गूंज होती रही। काफिला बढ़ता गया और स्वागत स्थलों पर उपस्थित जनसमूह पुष्पवर्षा करता रहा। वातावरण हर हर महादेव के घोष से गूंजता रहा। कालभैरव मंदिर पहुंचने पर अमित शाह ने विधिवत दर्शन-पूजन किया। मंदिर के आसपास...