लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। सावन के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की कतारें सुबह पांच बजे से ही लग गईं। हरहर महादेव, ऊ नम: शिवाय का जप करते हुए भक्तों ने शिवजी का विधि विधान से अभिषेक किया। आरती उतारी परिवार की तरक्की खुशहाली की कामना की। मन्दिरों मे देर रात तक जलाभिषेक, रुद्राभिषेक का क्रम चलता रहा। शाम को श्रृंगार आरती में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। प्राचीन लिलौटी नाथ मन्दिर में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की कतारें सुबह चार बजे से ही लग गईं। शाम तक यहां भक्तों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा प्राचीन देवकली शिव मन्दिर, मेढक मन्दिर ओयल, शहर के प्राचीन भुइफोरवानाथ शिवमन्दिर, जंगली नाथ मन्दिर, दुखहरण नाथ मन्दिर सहित अन्य शिवालयों में पूरा दिन भक्तों की कतारें लगी रहीं। मन्दिरों में रुद्राभिषेक का ...