मऊ, जुलाई 29 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपरसाथ में स्थित शिवमंदिर में शिखर स्थापित करने के लिए सोमवार को मंत्रों की अनुगूंज एवं हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के साथ मंदिर से शिखर पूजन यात्रा निकाली गई। यात्रा जिस मार्ग से गुजरी सड़क के किनारे खड़े लोगों ने ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ इस यात्रा का स्वागत किया। जीऊत गुप्ता एवं गोवर्धन बाबा के नेतृत्व में निकाली गई पूजन यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में जुटने लगे। मंदिर परिसर में सर्वप्रथम मंदिर के शिखर का धार्मिक रीति के अनुसार मंत्रोच्चार के बीच पूजन प्रारंभ हुआ। मंदिर परिसर में कलश पूजन के बाद शिखर को एक सुसज्जित वाहन पर रखा गया। शिखर पूजन यात्रा प्रारंभ हुई तो बड़ी संख्या में शिव भक्त हाथों में केसरिया ध्वज ल...