बुलंदशहर, जुलाई 24 -- नगर व आसपास क्षेत्रों में श्रावण मास की त्रयोदशी तिथि पर शिवरात्रि पर्व श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया गया। प्रसिद्ध शिवालयों पर हर-हर महादेव के जय घोष के साथ शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था के सुरक्षा इंतजाम कड़े रहे। बुधवार को शिवरात्रि पर्व पर नगर व आसपास क्षेत्र के सभी प्रसिद्ध शिवालयों में पूजा अर्चना करने को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बम बम भोले तथा हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए जयकारों से वहां का वातावरण शिवमय हो गया। नगर के प्रसिद्ध कैलाश ज्ञान मंदिर, काले राजा मंदिर, संकट मोचन मंदिर, कर्णवास के अतिप्राचीन भगवान भूतेश्वर नाथ इंदौर खेड़ा के शिव मंदिर सहित तमाम शिव मंदिरों पर पूज...