मुरादाबाद, फरवरी 23 -- हर- हर महादेव की जयकारों के साथ हरिद्वार से पवित्र गंगाजल ला रहे कांवड़ियों की वापसी शुरू हो गई है। पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है। महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग भारी संख्या में उत्तराखंड की देव नगरी आस्था का केंद्र हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौटने शुरू हो गए हैं। जैसे-जैसे महाशिवरात्रि नजदीक आ रही है ,वैसे ही कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि होती चली जा रही है । वहीं डाक कांवड़ के लिए हरिद्वार जाने का भी सिलसिला शुरू हो रहा है। नगर में ग्रामीण क्षेत्र में शिव मंदिरों की सफाई के साथ-साथ वहां पर जगह-जगह भंडारे लगे भी शुरू हो गए हैं। जोर शोर के साथ जलाभिषेक की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है । वहीं यातायात के साधन कम उपलब्ध होने से नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ ...