बेगुसराय, जुलाई 14 -- नावकोठी, निज संवाददाता। हर हर महादेव की जयकारे से क्षेत्र का शिव मंदिर गूंज उठा। अहले सुबह से ही पवित्र नदियों व सरोबरों में स्नान कर शिव भक्तों ने जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।फूल , बेलपत्रों से पूजा अर्चना की। क्षेत्र के महेशवाड़ा, पहसारा, बभनगामा, वृन्दावन, टेकनपुरा,इनैया, डफरपुर, छतौना, बेगमपुर, चक्का, हसनपुर बागर, चकमुजफ्फर, शेखपुरा, देवपुरा, विष्णु पुर,समसा, रजाकपुर, पीरनगर गम्हरिया स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लगी भक्तों की भीड़। इस अवसर पर सैकड़ों शिव भक्तों ने सिमरिया स्थित गंगा नदी से जल भरकर पैदल हरिगिरिधाम में जाकर भगवान भोलेशंकर की पूजा अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...