हापुड़, जुलाई 20 -- कंधे पर कांवड़ रखकर भगवान भोले शंकर के भक्त हरिद्वार से अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं। चलते चलते इनके पांव भले ही सूज गए हो, लेकिन वह नाचते-गाते अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ रहे है। बोल-बम और हर-हर महादेव की गूंज से हापुड़ गूंजयमान हो गया है। उधर कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविरों का आयोजन भी होने लगा है। शिवरात्रि का पर्व 23 जुलाई को मनाया जाएगा, ऐसे में हरिद्वार से कांवड़ लाकर आगरा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर आदि जनपदों को जाने वाले कांवड़ियों का जत्था हापुड़ से होते हुए रवाना होने लगा है। दिनों दिन कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में हापुड़ के कांवड़ मार्ग भगवा रंग में रंगने लगे हैं। हर तरह बोल-बम बम-बम और हर हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी है। कांवड़ियों का जत्था गुजरते ही सबकी निगाहे कांवड़ियों के जत्थे पर पड़ जाती ...