बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती। सावन के पहले दिन शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने धूप, दीप, अक्षत व फूल को भगवान भोलेनाथ पर चढ़ाया और जलाभिषेक कर घर, परिवार की मंगलकामना की। जिले प्रमुख मंदिर भदेश्वरनाथ में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजन अर्चन के साथ जलाभिषेक किया। भदेश्वरनाथ के साथ तिलकपुर जागेश्वरनाथ मंदिर, कड़र मंदिर, देवरिया शिवमंदिर, बरवाधाम शिवमंदिर, भारीनाथ, तपसीधाम, बेहिलनाथ, थाल्हेश्वरनाथ, मखौड़ाधाम सहित जिले के सभी शिवमंदिरों पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना हुई। जिले के शिवमंदिरों में भगवान हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। शुक्रवार भोर से ही श्रद्धालु शिवमंदिरों में पहुंचने लगे थे। ऊं नम: शिवाय, बोल बम का नारा लगाते हुए श्रद्धालु जलाभिषेक करते रहे। सावन के पहले दिन भदेश्वनाथ मंदिर पर सुरक्षा के इंतजाम रहे।...