शामली, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि के पर्व में एक दिन ही शेष बचा हैं। ऐसे में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांविडयों के आने का सिलसला तेज हो गया है और शिवभक्त सैकडो मील पैदल चलकर अपने अपने शिवालयों की ओर तेजी से बढ रहे है। सोमवार को भोलेनाथ के जयघोष से शामली शिवमय रहा और शिवभक्त भोले बाबा के भजनोंप पर झूमते हुए बढते जा रहे है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवालयों के तैयारी तेज हो गई हैं। जहां साफ-सफाई के साथ रंगाई-पुताई का काम जोरों से चल रहा है। शहर के प्राचीन सिद्धपीठ भाकूवाला मंदिर में शिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेले को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर को रंगबिरंगी झालरों से सजाया जाएगा। मंदिर में लगे घंटों की सफाई और श्रृंगार का कार्य चल रहा है। वहीं मंदिर के पास मेला लगाता है, जिसे लेकर भी तैयारियां पूर्ण की जा रही ...