गाजीपुर, अगस्त 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। सावन के चौथे सोमवार को देवाधिदेव का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को शहर में कांवरियों का हुजूम उमड़ा। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार अनोखी व्यवस्था की। ददरीघाट पर कांवरियों के गंगा स्नान और जल लेने के लिए घाट से पूर्व पाइन से झरना और जल की टोटी लगाई गई। गंगा स्नान करने के बाद कांवरिया पद यात्रा करते हुए महाहर धाम को रवाना हुए। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से घाट पर पुलिसकर्मियों के साथ ही गोताखोर तैनात रहे। दोपहर बाद से ट्रेन, यात्री वाहनों, निजी साधनों के साथ ही बाइकों से कांवरियों का शहर में आने का सिलसिला शुरू हो गया था। जैसे दिन ढलता गया, वैसे-वैसे कांवरियों की संख्या में वृद्धि होती गई। शाम पांच बजे तक सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त शहर में पहुंच गए। मिश्रबाजार और ददरीघाट में लगी दूकानों ...