गुमला, जुलाई 22 -- डुमरी, प्रतिनिधि । पवित्र श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा टांगीनाथ धाम में भक्तों का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट अहले सुबह जल्दी खोल दिया गया था। मंदिर परिसर बोल बम, बाबा टांगीनाथ की जय और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान रहा। पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई थी। जिससे भक्तगण व्यवस्थित रूप से मुख्य मंदिर तक पहुंचकर जलार्पण कर सके। मुख्य मंदिर के बाहर स्थित शिवलिंग पर बैगा पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को संकल्प कराया गया। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन और मंदिर समिति पूरी तरह सक्रिय रही, जिससे श्रद्धालुओं को किस...