धनबाद, अगस्त 5 -- झरिया, प्रतिनिधि। पवित्र सावन महिने के अंतिम सोमवारी पर झरिया व आस पास के विभिन्न शिवालयों में सुबह होते ही जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर हर महादेव, बम बम भोले, ऊं नम शिवाय के उदघोष से शिवालय गुंजने लगी। दामोदर नदी से पैदल जल लेकर पहुंचे शिवभक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। वही सुहागिन महिलाएं व कन्याएं सोमवारी व्रत रखा। सोलह श्रृंगार कर बेलपत्र, फल, फूल, धतुरा भोलेनाथ को अर्पितकर पूजा अर्चना किया। सोमवारी जलाभिषेक व पूजा अर्चना को लेकर फुलारीबाग बूढ़ा बाबा शिव मंदिर, मां मंगला चंडी काली मंदिर, नागेश्वर शिव मंदिर, मनोकामना शिव मंदिर, अलकडीहा शिव मंदिर, जयरामपुर बूढ़ा बाबा शिव मंदिर के अलावे लोदना, भागा, फुसबंगला, शालीमार,जामाडोबा, भौरा आदि शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक शिवभक्तों की भीड़ जुटी रही।...