मुरादाबाद, फरवरी 21 -- कांवड़ लाने की शुरुआत नगर से शुक्रवार को हो गई है आज लगभग एक दर्जन से अधिक कांवड़ बेड़ो के सदस्य अपने परिजनों से शुभ तिलक करा कर मंदिरों में मत्था टेकते हुए हरिद्वार के लिए प्रस्थान कर गए। 23 फरवरी को सुबह यह श्रद्धालु अपने कांवड़ में पवित्र गंगाजल भरकर हरिद्वार से नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। शुक्रवार को सुबह से नगर के लगभग एक दर्जन कांवड़ बेदे हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने के लिए तैयारियों में जुटे रहे दोपहर होते-होते कावड़िए सज धज कर तैयार हो गए उनके अपने परिजनों ने शुभ तिलक कर यात्रा सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया नगर से प्रस्थान करते समय हर हर बम बम जय भोले की और जयकारा वीर बजरंगी का जयकारा लगाते हुए पूरे नगर को कांवरियों ने गुंजायमान कर दिया सभी ने मंदिरों में मत्था टेक कर हरिद्वार के लिए प्रस्थान किया यह सभ...