मिर्जापुर, जुलाई 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सावान के तीसरे सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए गंगा तट पर शनिवार को कांवरियों का मेला रहा। हर हर,बम बम के जयघोष से गांव से लेकर शहर के चौराहे गुलजार रहे। वाहनों से डीजे की धुन पर शिव तांडव पर नृत्य करते हुए गंगा घाट पर पहुंचे। गंगा स्नान कर कांवर लेकर शिवद्वार के लिए रवाना हुए। नगर के बरियाघाट पर कांवरियों का मेला जैसा दृष्य रहा। गंगा स्नान कांवर में पवित्र जल भर कर निर्धारित रस्तों वासलीगंज,गिरधर चौराहा,तहसील चौराहा,भरूहना होते हुए सोनभद्र के शिवद्वार के लिए रवाना हुए। वैसे तो नगर के फतहां,सुंदरघाट,पक्काघाट पर भी कांवरियों ने गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे। महिला कांवरियों की भी भीड़ भी पुरुषों की अपेक्षा कम नहीं थी। हालांकि नगर में तय रास्तों के अलावा भी संकट मोचन,तरकापुर के रास...