कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर। हर-हर गंगे...जय मां गंगे के जयघोष के बीच गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भोर से ही बिठूर समेत शहर के प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं ने सर्दी की परवाह किए बिना वहां पहुंच गए। धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती गई और स्नान अपने चरम पर पहुंच गया। श्रद्धालुओं ने इसके बाद चावल, दाल व तिल आदि दान किया। सुबह तीन से चार बजे ही घाटों पर श्रद्धालु पहुंच गए थे। इनमें ज्यादातर वह थे जो दूरदराज जनपदों या गांवों से आए हुए थे। तड़के कोहरा हल्का था फिर भी धुंध के कारण घाटों पर कुछ साफ नहीं दिख रहा था। रात का पारा 3.8 डिग्री रहने के बाद भी भक्तों में श्रद्धा का भाव कम नहीं हुआ। शहर और आसपास से बड़ी भीड़ आधी रात के बाद घाटों की ओर बढ़ने लगी। स्थानीय प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग आदि की विशे...