मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित नवग्रह धाम में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तीसरे दिन साधु-संतों ने नगरी में हर-हर गंगे के जय घोष के बीच पदयात्रा निकालकर श्रद्धालुओं से सामाजिक बुराइयों से बचने का आह्वान किया तथा गंगा की पवित्रता को बनाए रखने और सामाजिक सद्भाव पर जोर दिया गया। नवग्रह धाम से पदयात्रा शुरु हाेकर होकर गंगा स्नान घाट तक पहुंची, जिसमें अनेक संत शामिल हुए। संतों ने नशा, व्यभिचार, भ्रष्टाचार और पर्यावरण प्रदूषण जैसी कुरीतियों के खिलाफ कड़ा आह्वान किया। श्री महंत बंशी पुरी महाराज ने कहा कि आज समाज नशे की लत, पारिवारिक विघटन और नैतिक पतन की चपेट में है। हम संतों का कर्तव्य है कि हम इस पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागृत करें...