मेरठ, नवम्बर 4 -- हस्तिनापुर। कार्तिक पूर्णिमा का मुख्य स्नान समय ज्यो ज्यो समीप आ रहा है, उसी के साथ श्रद्धालुओं की उमंग और आस्था अपने चरम पर पहुंचने को बेताब है। गंगा तट पर हर पल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। गंगा मेले में मंगलवार शाम को लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान व पिंडदान करेंगे। चूंकि मुख्य स्नान के लिए श्रद्धालु मंगलवार शाम तक गंगा घाट पर पहुंच जाएंगे इसलिए आज शाम के समय मेला अपने पूरे यौवन पर होगा। घाट पर सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे थे। वहीं, महिलाएं गंगा पूजन और अन्य मांगलिक कार्य में जुटी हैं। बच्चे गंगा की रेत में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। देखा जाए तो सभी श्रद्धालु अपने कार्य में व्यस्त हैं। शिविर में से महिला के गीतों की मल्हार सुनाई दे रही है तो युवतियां दुकानों से स...