नई दिल्ली, जुलाई 21 -- छात्रों की हिफाजत को लेकर CBSE ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी संबद्ध स्कूलों को आदेश दिया है कि वे अपने परिसरों में हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरे लगाएं, जो रीयल-टाइम ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग के साथ हों। बोर्ड का कहना है कि अब स्कूलों में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी, ताकि बच्चों को सुरक्षित और डरमुक्त माहौल मिल सके। CBSE के सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा, "छात्रों की सुरक्षा स्कूल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। दो तरह की सुरक्षा अहम होती है, एक तो असामाजिक तत्वों से और दूसरी, बच्चों के मानसिक व सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाले खतरों से। इन दोनों से निपटने के लिए सतर्क स्टाफ और अत्याधुनिक तकनीक जरूरी है।" इसके तहत बोर्ड ने अपने संबद्धता उपनियम-2018 के चैप्टर 4 में संशोधन कर एक नया प्रावधान जोड़ा है, जिसमें स्कूलों को निर्दे...