श्रावस्ती, जुलाई 28 -- श्रावस्ती,संवाददाता। सावन महीने के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालु उमड़ पड़े। नेपाल सीमा पर स्थित विभूतिनाथ में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ रही। इसी तरह से श्रावस्ती के बनीनाथ मंदिर में स्कूली छात्र छात्राओं ने शोभायात्रा निकाल कर जलाभिषेक किया। सोहेलवा जंगल स्थित पांडवकालीन विभूतिनाथ शिव मंदिर में नेपाल समेत आसपास के कई जिलों के श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आधी रात के बाद से ही श्रद्धालु लाइन में लग गए। कपाट खुलते ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने बिल्वपत्र, पुष्प, अक्षत, शहद, भांग, धतूरा, दूध व पार्वती कुंड से लाए गए जल से देवाधि देव का जलाभिषेक किया। परिसर में सुरक्षा के लिए महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग कतार लग...