लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- कभी झोले में गर्भस्थ शिशु का शव लेकर तो कोई पत्नी को गोद में उठाकर लोग कलक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। हर ओर सिर्फ निजी अस्पतालों की करतूत की शिकायतें। स्वास्थ्य विभाग की बजाय उनको डीएम पर भरोसा है कि वे मामले में कार्रवाई करेंगी। जब कोई कलक्ट्रेट पहुंचता है तो स्वास्थ्य विभाग जागता भी है। यही आस लेकर नकहा गांव निवासी मिलन भी अपनी मरणासन्न पत्नी को कार में लिटाकर कलक्ट्रेट पहुंचा था। पर वापस पत्नी को जिंदा नहीं ले जा सका। मंगलवार को खीरी थाना के नकहा निवासी मिलन कलक्ट्रेट में पत्नी को लेकर पहुंचे और सीएमओ को शिकायती पत्र दिया। मिलन ने आरोप लगाया कि रामापुर में संचालित प्राइवेट अस्पताल में उनकी डेढ़ माह की गर्भवती पत्नी पीताम्बरी का गलत आपरेशन किया गया। इसके बाद हालत गंभीर होने पर लखनऊ के एक प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया...